राधिका मर्डर की चार्जशीट में पहली बार सामने आया सच:मां मंजू का बोली- पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर, बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा

गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस में कोर्ट में दाखिल की गई 420 पेज की चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने राधिका की मां मंजू समेत 33 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मर्डर के बाद से ही चुप्पी साधे बैठी मंजू यादव का पहली बार बयान सामने आया है। मंजू यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा- मुझे 10 जुलाई को बुखार था और मैं अपने कमरे में आराम कर रही थी और राधिका रसोई में थी। जब राधिका की हत्या हुई, तब वह घर पर थी, लेकिन उन्होंने अपने पति को अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा। मैंने कुकर की सीटी सुनी और फिर एक धमाके के साथ अपनी बेटी की चीख भी सुनी। जब मैं रसोई में गई, तो मेरी बेटी जमीन पर पड़ी थी। मंजू ने आगे कहा कि बेटी को देखकर मैं सुध बुध खो बैठी और अपने परिवार को बताने के लिए नीचे भागी। उसके बाद मैं ऊपर नहीं गई। मेरे परिवार ने राधिका को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, लेकिन मैंने उन्हें अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में परिवार के साथ रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की 10 जुलाई को उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि गांवों वालों के तानों से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था और वारदात में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी बरामद की थी। आरोपी पिता दीपक यादव के बयान की 4 अहम बातें… अब जानिए राधिका के दोस्तों ने क्या बयान दिए… पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 गोलियां मिली
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को 4 गोलियां मारी गई थीं। सभी गोलियां पीछे से मारी गईं, जो उसके धड़ के ऊपरी हिस्से में लगीं। मौत का कारण सदमा और ज्यादा ब्लडिंग होना था। सभी जख्म रिवॉल्वर की गोलियों से बने थे। अंतिम गोली ने आंत को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया था, जिसके कारण उसकी कुछ ही सेकेंड में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *