रामपुर में रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा लगाए गए 57वें रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही सोटो शिमला के माध्यम से 30 व्यक्तियों ने अंगदान करने का संकल्प लिया। यह सोसायटी अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। शिविर का शुभारंभ डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने किया। सोसायटी के सचिव तिलक राज ने एक और सेवा की शुरुआत की घोषणा की। शुक्रवार से महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में 365 रात्रि लंगर सेवा प्रारंभ की गई है। इसमें अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को रात का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह लंगर सेवा प्रतिदिन रात को चलेगी।
सेवा बनें सहभागी उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसमें सहभागी बनने के लिए स्लॉट बुक करवा सकता है। इस मौके पर संजय सूद, अनिल मोक्टा, जितेंद्र कश्यप, ज्योति लाल, शिवम वालिया, जतिन ठाकुर, संदीप शर्मा, सुख जीवन, सुशील, राकेश राठौर, गुरदेव मुनि, ललित ठाकुर और अतुल कश्यप सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।