राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बालिका वर्ग मेजर गेम्स में GSSS जुंगा हॉकी में विजेता व बॉस्केटबॉल में उपविजेता रहा। जबकि दत्तनगर हैंडबॉल में विजेता और हॉकी में प्रथम उपविजेता रहा। दत्तनगर ने कुश्ती में 1 रजत और 1 कांस्य पदक भी जीता। GSSS मटियाना ने बास्केटबॉल में जीत हासिल की। GSSS किन्नु हैंडबॉल में प्रथम उपविजेता रहा। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि विपिन भलूणी, सहायक अभियंता (BDO कार्यालय रामपुर) ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) GSSS दत्तनगर की अध्यक्ष पार्वती देवी मौजू रहीं। प्राचार्य एवं आयोजन सचिव यशपाल ठाकुर ने स्टाफ और छात्र-छात्राओं संग अतिथियों का स्वागत किया।