अमृतसर| महाजन सभा रानी का बाग द्वारा साप्ताहिक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इसके तहत सभा के रामभक्तों ने अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के दर्शन दीदार किए। इसके अलावा भक्तों ने बनारस धाम, प्रयागराज, चित्रकूट की यात्रा करते हुए धार्मिक स्थलों का दौरा कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हासिल किया। इस मौके पर रानी का बाग के अध्यक्ष गुलशन महगाजन, रमेश महाजन, यशपाल महाजन, अनिता महाजन, पूनम महाजन, चंदर मोहनी, सुरिंदर आदि ने प्रभू का आशीर्वाद हासिल किया।