केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी सुर्खियों में चल रही है। चंडीगढ़ में उनकी बेटी आरती राव के आवास पर हुए डिनर में दक्षिणी हरियाणा के 11 भाजपा और एक कांग्रेस विधायक शामिल हुए। डिनर के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। हरियाणा के CM नायब सैनी 15 जून को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली में आए थे। CM के मंच पर अहीरवाल के दिग्गज राव इंद्रजीत के बोल तीखे रहे थे। राव इंद्रजीत ने CM सैनी को कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए। इसके जवाब में CM नायब सैनी ने संबोधन के दौरान कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। इन सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है। दक्षिण हरियाणा में साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 17 सीटें जीतीं थी, जबकि कांग्रेस की झोली में 6 सीट आईं थी। ऐसे में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने में दक्षिण हरियाणा खासकर अहीरवाल बेल्ट की अहम भूमिका रही है। चुनाव में मंजू चौधरी ने कहा था- राव साथ देंगे
अहीरवाल में पड़ने वाले नांगल चौधरी हलके में साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मंजू चौधरी ने चौंकाते हुए भाजपा के अभय सिंह यादव को हरा दिया था। यह जीत 2 वजह से हैरान करने वाली थी। एक तो पूरे अहीरवाल में सिर्फ इसी सीट पर कांग्रेस जीत पाई थी। दूसरा प्रचार के दौरान मंजू चौधरी ने कहा था-साल 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी राव इंद्रजीत उनका साथ देंगे। भाजपा के तत्कालीन सिटिंग विधायक अभय सिंह यादव के राव इंद्रजीत के साथ संबंध मधुर नहीं थे। विधायक बोले- डिनर पर राजनीति नहीं हुई, राव ने यही कहा- मिलजुल रहा करें डिनर के दिन रिलीज हुए इंटरव्यू की 5 अहम बातें… 1. इंटरव्यू में खड़े किए थे CM व पूर्व सीएम पर सवाल
चंडीगढ़ में हुई डिनर डिप्लोमेसी के बाद राव इंद्रजीत का एक पॉडकास्ट पर इंटरव्यू जारी हुआ। जिसमें राव ने यहां तक कहा कि CM नायब सैनी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के ऑफिस में अभी भी मनोहर लाल के टाइम के बाबुओं की ही चल रही है। राव ने केंद्र में कैबिनेट के बजाय राज्य मंत्री बनाए जाने पर कहा कि इसकी टीस तो है, लेकिन मेरे काम हो जाते हैं। 2. मनोहर लाल ने काम कराए, लेकिन जन नेता नहीं बन पाए
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल से उनकी बनी या नहीं बनी यह अलग बात है, लेकिन उन्होंने सारे हरियाणा में बराबर काम करवाया, लेकिन उनकी जन नेता बनने की उम्मीद नहीं बन पाई। जाटों की वोट उन्हें नहीं मिल पाई। 3. कुछ नेताओं को मेरा सीधे BJP जॉइन करना अच्छा नहीं लगा
राव इंद्रजीत ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह से रिश्तों के सवाल पर कहा- प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही मैंने सीधे पार्टी जॉइन की थी। इसलिए हो सकता है कि हरियाणा के कुछ नेताओं को मेरा इस तरह सीधे पार्टी जॉइन करना अच्छा नहीं लगा। 4. मैं सबसे ज्यादा जनाधार वाला व्यक्ति हूं
राव इंद्रजीत ने कहा- मुझसे शायद वे कंपीटिशन समझते हैं, आप मानें या न मानें, लेकिन हरियाणा में सबसे ज्यादा जनाधार वाला व्यक्ति हूं। इसलिए लोग मुझसे कतराते हैं कि कहीं इंद्रजीत को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी न सौंप दें। इस सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि मेरी लड़ाई तो हो जाती है, लेकिन मैं जो सार्वजनिक काम उठाता हूं तो वो काम हो जाते हैं। इन कामों में भी वे ये सोचते हैं कि राव इंद्रजीत को श्रेय न मिले। 5. मुझे छेड़ने पर अनबन होती है, इसलिए मुख्यमंत्रियों से नहीं बनी
मुख्यमंत्रियों से रिश्तों में खटास होने के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा- मेरे साथ किसी की भी अनबन शुरुआत में नहीं हुई। मगर, जिस पार्टी या सदस्य की मदद में मेरा योगदान लिया जाता है, वही मेरी तरफ से दी ताकत को मेरे खिलाफ इस्तेमाल करता है, तो मेरे कैरेक्टर में ये नहीं है कि मैं चुपचाप बिल में छुप जाऊं। फिर मुझे भी सामने आना पड़ता है तो मेरी अनबन हो जाती है। इसलिए मेरी कई मुख्यमंत्री से नहीं बनी। डिनर डिप्लोमेसी से राजनीतिक दबाव बनाते रहे हैं राव
कांग्रेस में रहते हुए भी राव इंद्रजीत अपनी डिनर डिप्लोमेसी का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए करते रहे थे। यही नहीं भाजपा में शामिल होने के बाद भी यह क्रम जारी रखा। अगस्त 2015 में जब मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बने कुछ महीने ही हुए थे, तब राव ने पहले सांसदों को डिनर दिया। उसके बाद अहीरवाल के विधायकों को डिनर पर बुलाया था। तब राव ने अपने धुर विरोधी बादशाहपुर के विधायक एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर को नहीं बुलाया था। जबकि परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्रालय छिनने से नाराज चल रहे महेंद्रगढ़ के विधायक एवं शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को निमंत्रण दिया था। पहले रामपुरा हाउस में होते रहे हैं ऐसे डिनर
साल 2021 में सियासी गलियारों में चर्चा उठी थी कि अहीरवाल बेल्ट में भाजपा राव इंद्रजीत का विकल्प तलाश रही है। तब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव लगातार अहीरवाल के चक्कर काट रहे थे। तभी राव इंद्रजीत ने अपनी सियासी ताकत दिखाने के लिए ऐसा डिनर रखा था। पहले ऐसे डिनर कार्यक्रम रामपुरा हाउस (राव इंद्रजीत का पैतृक आवास) में रखे जाते थे। हरियाणा में ये इकलौता सियासी परिवार जिसके पास 2 मंत्री पद
भाजपा आमतौर पर एक व्यक्ति एक पद या एक परिवार एक पद के फॉर्मूले पर चलती रही है। एक परिवार से एक ही टिकट की थ्यूरी भी पार्टी रखती है। वर्तमान में हरियाणा में राव का इकलौता सियासी परिवार है, जिसके बाद दो मंत्री पद हैं। राव इंद्रजीत खुद केंद्र में राज्यमंत्री हैं जबकि उनकी बेटी आरती राव प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। राव इंद्रजीत 75 साल के हो चुके हैं। वैसे भाजपा में 75 साल की उम्र में सियासी रिटायरमेंट का भी फॉर्मूला है। यूं तो स्व. बंसीलाल परिवार के पास भी दो सियासी पद हैं, लेकिन मंत्री पद एक ही है। बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी जहां राज्यसभा सदस्य हैं, वहीं उनकी बेटी श्रुति चौधरी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इनसे पहले बीरेंद्र सिंह के केंद्र में मंत्री रहते उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिला था। तब बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा देने की पेशकश की थी। यहीं नहीं बीरेंद्र सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा तक कर दी थी। —————————– ये खबर भी पढ़ें :- राव इंद्रजीत बोले- मनोहर लाल जन नेता नहीं बन पाए:जाटों ने वोट नहीं दी, CM सैनी पर बाबुओं की चल रही हरियाणा में गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि अगर गोद में पड़ेगी तो ही मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते पूरे प्रदेश के काम कराए लेकिन जननेता नहीं बन पाए। राव इंद्रजीत ने यहां तक कहा कि CM नायब सैनी हैं लेकिन मुख्यमंत्री के ऑफिस में अभी भी मनोहर लाल के टाइम के बाबुओं की ही चल रही है। पढ़ें पूरी खबर…