रायबरेली में राहुल गांधी मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करेंगे। थोड़ी देर में वह दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सड़क मार्ग से 80 किमी की दूरी तय कर फतेहपुर पहुंचेंगे। राहुल के पहुंचने से पहले शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। जिन पर लिखा है- दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ। हालांकि, यह पोस्टर किसने लगवाए हैं, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 2 अक्टूबर को फतेहपुर के हरिओम पासवान की रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शुरू में कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। उसी दिन युवक की पिटाई और उसकी लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। राहुल गांधी ने परिवार से फोन पर बात की थी। इसके अलावा, X पर लिखा था- यह निर्मम हत्या केवल एक इंसान की नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। राहुल के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…