महेंद्रगढ़ | शहर में स्टेट हाईवे 148बी का निर्माण होने के बाद शहर में रिवासा के पास दूसरी साइड का फ्लाई ओवर भी बनकर तैयार हो चुका है, जिस पर आवागमन शुरू है। शहर की तरफ फ्लाईओवर खत्म होते ही बना कट लगातार हादसों का कारण बन रहा है। बीते माह इस अवैध कट के चलते पाली के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लगातार इस कट पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। फ्लाईओवर की ओर से तेज गति से आते वाहन चालकों को नहीं पता होता कि यहां कट है। कट से अचानक से लोग वाहनों को ले आते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से इस कट को या तो बंद करने या फिर इस कट के आसपास संकेतक चिह्न बनाने की मांग की है ताकि इस स्थान पर हो रहे हादसों को रोका जा सके।