गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तुरकहा में गंडक नहर पर बने रेल पुल से रील्स बनाते समय एक 18 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया। जिससे वह नहर की तेज धारा में बह गया। लापता युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 निवासी नौशाद अली के बेटे शाहबाज आलम के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शाहबाज अपने एक दोस्त के साथ तुरकहा घूमने आया था। जहां दोनों रेलवे ट्रैक के पास गंडक नहर के किनारे खड़े होकर मोबाइल से रील्स बना रहे थे। इसी दौरान शाहबाज का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने एसडीआरएफ को भी सूचित कर दिया है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तेज धारा में वह काफी दूर बह गया होगा। लापता युवक की तलाश जारी नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि युवक की खोजबीन जारी है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की मां की चीख-पुकार से पूरा छपिया इलाका गमगीन है।