रुद्रप्रयाग जिले के तिलनी कस्बे में हुए सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने शुक्रवार को विधायक भरत सिंह चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक जब मौके पर पहुंचे तो स्थानीय महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और “विधायक जी मुर्दाबाद” और “इस्तीफा दो” के नारे लगाए। मौके पर हुई तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें महिलाएं विधायक से जवाब मांग रही हैं कि “आपके क्षेत्र में बार-बार हादसे हो रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं?”वहीं, वीडियो में विधायक महिलाओं को जवाब देते दिख रहे हैं- “मैं तुम्हारे दम पर विधायक नहीं बना हूं।” इस बयान के बाद माहौल और गरम हो गया। महिलाओं ने विधायक के खिलाफ अभद्रता की शिकायत पुलिस को दी है। हालांकि, इस पूरी घटना के बाद भरत सिंह चौधरी मीडिया के सामने भी आए और अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस हादसे के बारे में पता तक नहीं था, जब वो मौके पर पहुंचे तो लोग नाराज थे, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और उनमें लोगों को उनके अनुसार मुआवजा नहीं मिला था, जिससे वो नाराज थे, ये स्वाभाविक है। वायरल वीडियो में दिखा टकराव घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में महिलाएं सड़क सुरक्षा और प्रशासन की लापरवाही पर विधायक से सवाल करती नजर आ रही हैं। इसी बीच महिलाओं ने विधायक पर पैसे खाने का आरोप लगाया तो विधायक ने कहा – जवाब दूं, ये बोल रहे हैं कि मैंने पैसे खाए मैं बिक गया, अगर ऐसा है तो मैं, मेरी औलाद मेरे बच्चे मेरे नाती पोते नष्ट होंगे यहां पर कोटेश्वर महादेव में और अगर ऐसा नहीं है तो बोलने वाले का होगा महिलाओं ने दी शिकायत, बोली- विधायक ने की अभद्रता स्थानीय महिलाओं ने विधायक भरत सिंह चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि जनता से इस तरह की भाषा में बात करना अस्वीकार्य है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्रता की और अब वे माफी मांगने की बजाय उल्टा बयान दे रहे हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरने पर बैठेंगी। अब पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला…. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे गौचर से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक पंजाब नंबर का एक ट्राला तिलनी कस्बे में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों में जा घुसा। ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारें, तीन स्कूटी और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे। उस समय स्कूल का समय बदला हुआ था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्राला तेज रफ्तार में था और उसने शराब भी पी हुई थी। बाजार मं घुसते ही वह करीब 100 मीटर तक दुकानों और वाहनों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता रहा, एक बुलेट बाइक तो ट्राले के नीचे ही फंस गई थी जिसे बाद में पुलिस प्रशासन ने निकलवाया। हादसे जुड़ी कुछ PHOTOS देखिए… ड्राइवर को पकड़ पीटा, मुकदमा दर्ज ट्राले जब रुका तो लोगों ने ड्राइवर को नीचे उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी, वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राला चालक रमेश प्रकाश निवासी माणिकपुर, थाना कुंडा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश को हिरासत में ले लिया। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।