रूपनगर में 7 नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नाकाबंदी कर वाहनों की जांच, संदिग्ध लोगों से पूछताछ

पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रूपनगर पुलिस ने चार नशा तस्करों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत जिले में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया गया। इसमें चिन्हित ड्रग हॉट-स्पॉट पर सघन तलाशी ली गई और विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि थाना सिटी मोरिंडा, थाना सदर रूपनगर, थाना सिटी रूपनगर और थाना नंगल की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा। समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मोरिंडा, नानकपुरा, हुसैनपुर, बैरमपुर लाडल, हटवरियां और हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से संबंधित लोग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशा तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। नशा तस्करी की जानकारी पुलिस को देने की अपील रूपनगर के एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी और स्मगलिंग से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो उसे पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (वॉट्सऐप) या नजदीकी पुलिस थाने में साझा करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *