रेलवे ने रीस्टोर की हरियाणा की 15 रेलसेवाएं:जयपुर मंडल में चल रहा है तकनीकी कार्य, 9 से 13 जुलाई तक मिलेगा लाभ

हरियाणा से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों को उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा रीस्टाेर किया गया है, जो पहले रद्द कर दी गई थी। खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) स्थगित होने के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) के अन्तर्गत तकनीकी कार्य किया जा रहा था, जिसे अब स्थगित किया जा रहा है। इस कार्य के स्थगित हो जाने के कारण प्रभावित रेलसेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है। रीस्टोर रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी।
2. गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी। रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर सवारी 13 जुलाई को मथुरा से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा सवारी गाड़ी 13 जुलाई को जयपुर से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 13 जुलाई को आगराफोर्ट से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 जुलाई को अजमेर से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी। रीस्टोर मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 13 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा 13 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 13 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी। रेगुलेट रेलसेवाएं 1. गाड़ीसंख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा जो 10 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा जो 09 जुलाई को हिसार से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *