भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर और आसपास के गांवों में रेलवे फाटकों पर लगातार बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को लेकर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सोमवार को सेंट्रल रेलवे की टीम के साथ ग्राउंड रियलिटी चेक की। इस दौरान उन्होंने अंडरब्रिज और ओवरब्रिज बनाए जाने की संभावनाओं का भी जायजा लिया। सांसद ने बताया कि सभी फाटकों के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र और राज्य सरकार को भेजी जाएगी ताकि बजट पास करवा कर इन स्थानों पर ब्रिजों का निर्माण शुरू किया जा सके। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सोमवार को शिवाला फाटक, कोट खालसा, जौड़ा फाटक, पुतलीघर, छेहरटा, जहांगीर फाटक, मजीठा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे फाटकों का दौरा किया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैफिक जाम, एंबुलेंस की देरी और स्कूल टाइम में परेशानी जैसी कई समस्याएं बताईं, जिस पर सांसद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद बोले कि अब रुकना नहीं, ब्रिज बनाना तय है। उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर में करीब 16 रेलवे फाटक हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है। इन जगहों पर यातायात की भारी समस्या है। इससे पहले भी एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी, लेकिन सरकार के पास फंड की कमी के चलते यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका। अब वह खुद केंद्र सरकार से बजट पास करवाने की कोशिश करेंगे। सांसद ने बताया कि पठानकोट रोड पर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी नगर निगम की है, फंड की कमी के कारण काम रुका हुआ है। जैसे पहले रिगो ब्रिज के लिए केंद्र से फंड लेकर आए थे, वैसे ही अब रेलवे फाटकों के लिए भी केंद्र से फंड मंगवाकर राहत देंगे। उनका लक्ष्य है कि कार्यकाल में सभी जरूरी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज तैयार कर दिए जाएं ।