हरियाणा HTET एग्जाम को लेकर रेवाड़ी में 41 सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर वीरवार को दो शिफ्ट में 17174 अभ्यर्थी टीजीटी और पीआरटी लेवल की परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सेंटर पर 10-10 पुलिस जवानों की टीम तैनात की गई है। जिनका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। रेवाड़ी जिले में स्थापित किए गए केन्द्रों पर 31 जुलाई को सुबह के सत्र में 10 से 12.30 बजे तक टीजीटी की परीक्षा होगी, जिसमें 12 हजार 296 परीक्षार्थी आएंगे। इसी दिन शाम को 3 से 5.30 बजे तक होने वाली पीआरटी की परीक्षा में 4 हजार 878 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन 30 जुलाई को हुई परीक्षा में केवल 83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। सेंटर प्रवेश में न आए दिक्कत डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि एचटेट परीक्षा के लगाए सभी 41 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि जिस परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड है, उसको सेंटर के अंदर प्रवेश करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थी की प्रारंभिक जांच का कार्य व्यवस्थित होना चाहिए। समय-समय पर शिक्षा बोर्ड के फ्लाईंग स्क्वैड भी इन परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।