रेवाड़ी में आरती राव का अभय यादव पर पलटवार:कहा-हमने नहीं तो किसने बनाई दक्षिण हरियाणा में हवा, यहीं से पूरे राज्य में फैली

रेवाड़ी में एक जनसभा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि वह “हवा बनाने” की बात कर रही हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अरे, दक्षिणी हरियाणा ने हवा नहीं बनाई तो किसने बनाई?” उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी पूछा कि क्या वे इससे सहमत हैं, जिस पर समर्थन में प्रतिक्रिया मिली। आरती राव ने दावा किया कि दक्षिणी हरियाणा ने वो राजनीतिक लहर बनाई जो पूरे हरियाणा में फैली, जिससे भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई, नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और वे खुद पहली बार विधायक बनीं। इस बयान पर पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, “गजब! अहीरवाल की 5 विधानसभा सीटों पर विपक्ष के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले भी अब पार्टी की हवा बनाने का दावा कर रहे हैं।” अभय यादव की यह टिप्पणी आरती राव के बयान की प्रतिक्रिया मानी जा रही है और इसे भाजपा के अंदरूनी मतभेदों की एक झलक भी माना जा रहा है। आरती ने बताया राव का कद
रेवाड़ी के बावल में कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत 6 बार के सांसद हैं, हरियाणा में उनके अलावा कोई नहीं है। दक्षिणी हरियाणा के लोगों की ही देन है। 2024 में 2 बड़े पड़ाव थे, जो आप लोगों के कारण पूरे हुए हैं। आरती ने इशारों में बताया कि राव के कद का कोई दूसरा नेता हरियाणा में नहीं है। रेवाड़ी वालों का जीत में योगदान आरती राव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं चाहे इलेक्शन महेंद्रगढ़ से लड़ी लेकिन इसमें रेवाड़ी वालों का योगदान कम नहीं है। अगर आपका प्यार, स्नेह, आशीर्वाद नहीं होता तो मैं इलेक्शन कभी नहीं जीत पाती। यहां के लोगों ने भी वहां जाकर इलेक्शन संभाला है और मेरे लिए वोट मांगे हैं।
सभी के काम होंगे, एक जगह पत्र देना चुनाव के बाद मुझे मंत्रालय मिला है। आप लोग अपने काम के लिए राव इंद्रजीत सिंह या मेरे कार्यालय में अपनी समस्या का पत्र दे सकते हैं। एक जगह पर ही पत्र देने पर सभी के काम होंगे, सभी जगह पत्र देने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोगों को काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *