हरियाणा के रेवाड़ी में शीशा बनाने वाली कंपनी में काम करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गुर्जर माजरी गांव निवासी प्रदीप के तौर पर हुई है। परिवार के लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर कंपनी प्रबंधन पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। रेवाड़ी के बावल स्थित ASI कंपनी में गुर्जर माजरी गांव स्थित प्रदीप करीब एक साल पहले नौकरी ज्वाइन की। शीशा कटिंग के बाद निकलने वाले पाउडर और वेस्ट को बाहर निकालने का कार्य प्रदीप करता था। मंगलवार को जब कंपनी में कार्य करने के दौरान पानी में करंट आ गया। करंट लगने से प्रदीप की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि प्रदीप को काफी देर तक अस्पताल नहीं ले जाया गया, वह मौके पर ही पड़ा रहा। इसी लापरवाही के कारण प्रदीप की मौत हुई है। 7 माह की गर्भवती है प्रदीप की पत्नी करंट लगने से मरने वाले प्रदीप की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उसका एक ढाई साल का बेटा है तथा पत्नी 7 माह की गर्भवती है। परिवार के लोगों ने कहा कि अगर कंपनी ने परिवार काे मुआवजा, भाई को नौकरी और बच्चों को पढ़ाई का जिम्मा नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा।