रेवाड़ी में तहसीलदार पर भड़के मंत्री विपुल गोयल:बोले- ट्रांसफर के बावजूद होगी कार्रवाई, डीएसपी के खिलाफ चार्जशीट के आदेश

रेवाड़ी में आज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल तहसीलदार पर गुस्सा हो गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि विवादास्पद जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में जांच के बाद चार्जशीट नहीं, बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी का चाहे जहां ट्रांसफर हो जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता उसके बावजूद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोसली तहसीलदार जितेंद्र के खिलाफ जांच के निर्देश दिए है।​​​​​​​ डीएसपी के खिलाफ चार्जशीट के आदेश वहीं एक मामले में महिला के घर में हुई छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की शिकायत पर लापरवाही पर रेवाड़ी हेडक्वार्टर डीएसपी रविंद्र कुमार के खिलाफ चार्जशीट के आदेश दिए गए है। महिला ने बताया था कि उसके घर में चार गाड़ियों में सवार होकर 20- 22 लोग आए थे। उसकी घर में तोड़फोड़ हुई परिवार के लोगों के साथ बेटियों के साथ छेड़छाड़ की। डीएसपी केस के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में गिरफ्तारी की बात झूठी निकली तो मंत्री विपुल गोयल गुस्सा हो गए। मंत्री ने कहा कि इन्हें केस से हटाओ और और इनके खिलाफ चार्जशीट करो। किस वजह से तहसीलदार चार्जशीट बता दे कि कंकरवाली रोड स्थित जोहड़ की पैमाइश चार महीने तक लंबित रखने पर तत्कालीन तहसीलदार श्रीनिवास को मंत्री विपुल गोयल ने चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए थे। मंत्री ने कहा कि इतनी देर तक रिपोर्ट न देना गंभीर लापरवाही है और नियम 7 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि, “ऐसी लापरवाही पर किसी को भी सस्पेंड करने में दो मिनट भी नहीं लगेंगे।” DFO की जांच के भी हुए थे आदेश एक शिकायत की सुनवाई के दौरान, जब जिला वन अधिकारी (DFO) की जरूरत पड़ी तो वे मौके पर नहीं मिले। उनके जूनियर अधिकारी ने बताया कि DFO, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) की मीटिंग में चंडीगढ़ गए हुए हैं। इस पर राज्यमंत्री विपुल गोयल ने कहा कि उनकी चिट्ठी मंगवाई जाए और जांच की जाए कि वे वास्तव में मीटिंग में गए थे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *