रेवाड़ी में थार ट्रक से टकराई, दो भाइयों की मौत:एक की शादी 8 माह पहले हुई, राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नेशनल हाईवे-11 स्थित कुंड बैरियर के पास एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। नारनौल की ओर से रेवाड़ी आ रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं के गांव सईं कलां निवासी 26 साल के सरजीत और चूरू के गांव शिमला निवासी 19 साल के चेतन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने थार सवार दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई पुलिस के अनुसार, सरजीत और चेतन राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे। रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे संख्या 11 पर काठुवास टोल प्लाजा पार कर कुंड बैरियर के पास पहुंचते ही थार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। राजस्थान से रेवाड़ी पहुंचे परिजन अजयपाल ने बताया कि चेतन और सरजीत अपना व्यवसाय करते थे और दिल्ली के लिए निकले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे पर किसी वाहन ने थार को पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने बताया कि सरजीत चेतन के मामा का लड़का था। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। चेतन की शादी नहीं हुई थी, जबकि सरजीत की शादी बीते फरवरी में ही हुई थी। खोल थाना की कुंड चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा परिजनों से पूछताछ कर रही है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *