रेवाड़ी में दिनदहाड़े बाइक को लगाई आग:बदमाशों ने फोन कर मांगी एक लाख की फिरौती, अंजाम भुगतने की दी धमकी

रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छिपटवाड़ा में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वारदात के बाद बदमाशों ने शिकायतकर्ता को फोन कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगी और अंजाम भुगतने की धमकी दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मोहल्ला छिपटवाड़ा निवासी ने शहर थाना की जगन गेट चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं, जिन्हें बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के कुछ ही मिनट बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब 1 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वरना आगे क्या होगा। बदमाशों ने पैसे न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि घर के बाहर एक अपाचे और एक बुलेट बाइक खड़ी है। दो युवक आते हैं, जिनमें से नीली टी-शर्ट पहने एक युवक दोनों बाइकों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और दूसरा युवक उन्हें आग लगा देता है। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो जाते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। सिटी थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने और 1 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत मिली है। घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *