रेवाड़ी में 15 जून को CM नायब सिंह सैनी नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन और बस स्टैंड का शिलान्यास करने के लिए आएंगे। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित होगा। समारोह को लेकर शुक्रवार को भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, DC अभिषेक मीणा और एसपी हेमेंद्र मीणा समारोह स्थल का निरीक्षण किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 15 जून को CM नायब सिंह सैनी जनसेवा को समर्पित करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे। मुख्य मंच पर केवल विशिष्ठ जनों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं सांस्कृतिक मंच भी समारोह स्थल पर तैयार किया गया है। समारोह स्थल के साथ पार्किंग व्यवस्था
DC अभिषेक मीणा और एसपी हेमेंद्र मीणा ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि समारोह स्थल के साथ ही पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच पर केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही बैठने की अनुमति होगी, इसके लिए सूची प्रशासनिक स्तर पर तैयार की जा रही है। मंच के सामने रंगोली बनाई जाएगी और यहां आकर्षक पौधों वाले गमले रखवाए जाएंगे। रैली स्थल पर पुरुष और महिलाओं के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी। समारोह स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मंच के साथ VIP पार्किंग
SP हेमेंद्र मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंच के करीब अलग से वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आम जन को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत ना हो, इसके लिए पार्किंग स्थल को विभिन्न सेक्टर में विभाजित किया गया है। SP हेमेंद्र मीणा अनुसार पंडाल के अंदर सभी लोगों को जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, विनोद शंकर, डॉ. रविंद्र, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित उपस्थित रहे।