रेवाड़ी में 2 दोस्तों ने एक साथ फांसी लगाई:एक के माता-पिता की मौत हो चुकी, अकेला रहता था; दूसरे के भी पिता नहीं

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 2 दोस्तों ने एक ही समय पर अपने-अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने वाले दोनों युवक शराब के नशे के आदी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। मामले में अब तक दोस्तों के आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि दोनों शराब पीकर दिनभर घूमते थे। मानसिक रूप से ठीक भी नहीं थे। इनमें से एक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अकेला रहता था। वहीं, दूसरे के भी पिता नहीं हैं। बेरोजगार थे दोनों युवक, शराब के आदी थे
जानकारी के अनुसार, यह मामला रेवाड़ी के गुड़ियानी गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के दो युवकों अमन और सागर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि अमन और सागर दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों बेरोजगार थे, और काफी समय से दोनों एक साथ ही रहते थे। दोनों युवक अक्सर शराब के नशे में घूमते रहते थे। रास्ते चलते लोगों से कभी-कभी झगड़ा भी करते थे। लोगों ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को एक साथ दोनों ने अपने-अपने घर पर फांसी लगा ली। दोनों के घर एक-दूसरे से करीब सौ गज दूर हैं। इनकी मौत का पता परिजनों को 26 जुलाई को लगा। सागर के परिजनों ने उसके कमरे में उसे फांसी पर लटके देखा। इसके बाद लोगों ने अमन को भी खोजना शुरू किया तो उसके घर में भी फंदे पर उसकी लाश लटकी हुई थी। माता-पिता की हो चुकी मौत
पुलिस को पता चला है कि फांसी लगाने वाले युवक अमन के माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी 2 बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। दोनों बहनों की शादी के बाद अमन घर पर अकेला ही रहता था। उसके पास दोस्त सागर आ जाता था। अब अमन के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया उसके जीजा पूरी करवा रहे हैं। वहीं, सागर के भी पिता की मौत हाे चुकी है। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। कोसली थाने के जांच अधिकारी SI विकास ने बताया कि डॉक्टर छुट्‌टी पर होने के कारण अमन का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। उसके परिवार को डेडबॉडी रोहतक PGI लेकर जाने को कहा गया है। SHO बोले- घटना की वजह सामने नहीं आई
वहीं, कोसली थाना के SHO कश्मीर सिंह ने बताया है कि दोनों युवक नशे के आदी थे। अमन तो मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था, जो अक्सर गली में आने वालों के साथ झगड़ता भी करता था। दोनों ने एक ही समय में अपने-अपने घर फांसी लगाई है। घटना की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *