रेवाड़ी जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बतरने वाले 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और 2 एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। एसपी के द्वारा निलंबित और बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारी कसोला थाने की ERV पर तैनात थे। कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात कर्मचारी EHC धर्मेंद्र, EHC दीपचंद और SPO बलवान, SPO पवन के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी। चारों के द्वारा कॉल को रिसीव नहीं किया गया। कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी हेमेंद्र मीणा ने EHC धर्मेंद्र, EHC दीपचंद को सस्पेंड और SPO बलवान, SPO पवन को बर्खास्त कर दिया गया। कंट्रोल रूम की कॉल महत्वपूर्ण- एसपी एसपी हेमेंद्र मीणा ने ERV पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी इमरजेंसी के दौरान ही कंट्रोल रूम कॉल करता है। अगर उस दौरान उसे सहायता नहीं मिली तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में जो ड्यूटी के दौरान शराब पीकर कार्य करते है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं जनता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसलिए ड्यूटी ईमानदारी से करें।