रेवाड़ी में निर्वाचन विभाग द्वारा बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए 7 से 11 जुलाई और 14 जुलाई को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह प्रशिक्षण चुनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों की जानकारी देने के उद्देश्य से होगा। रेवाड़ी के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी 259 बीएलओ और सुपरवाइजरों को राव तुलाराम स्टेडियम में एक-एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, कोसली विधानसभा क्षेत्र के 276 बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए 7 से 11 जुलाई तक कोसली लघु सचिवालय परिसर में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सभी निर्धारित तिथियों पर भाग लेंगे। 4 दिन चलेगा ट्रेनिंग कैंप DC अभिषेक मीणा ने बताया कि 11 जुलाई के बाद 14 जुलाई को इस कैंप का आयोजन होगा। विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर के अनुसार रोजाना 40 से 45 बीएलओ, सुपरवाइजर को इस कैंप में बुलाया गया है। उनके बूथ क्रमांक के अनुसार दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। कैंप में बीएलओ व सुपरवाइजरों को भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव के नियमों व चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।