रैली के बाद मायावती की लखनऊ में बड़ी बैठक:500 बसपा नेताओं के साथ 2 घंटे मीटिंग की, टारगेट- 2027 यूपी चुनाव

लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीटिंग करीब 2 घंटे चली। इसमें करीब 500 पदाधिकारियों के साथ 2027 के यूपी चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया। हालांकि, भतीजे आकाश आनंद बीमार होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने पार्टी नेताओं को 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में यूपी में पांचवीं बार बसपा सरकार बनाने की रूपरेखा तय की गई। इसके अलावा माना जा रहा है कि मायावती और आकाश आनंद के यूपी दौरे और कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया गया। 7 दिन पहले, यानी 9 अक्टूबर को मायावती ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया था। इसमें ढाई से तीन लाख लोग जुटे थे। भीड़ को देखकर बसपा का जोश हाई है। मायावती 23 साल बाद फिर से जमीन पर उतरकर संगठन संभालने की तैयारी में हैं। वह खुद मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ कैंप करेंगी। इससे पहले 2002 तक मायावती मंडलों में जाती थीं। भतीजे और सांसद आकाश आनंद अब पूरे प्रदेश में घूमकर सभाएं करेंगे। वहीं, बसपा भाईचारा कमेटियों के माध्यम से मुस्लिम, अति पिछड़े, दलित और ब्राह्मण चेहरों को साधने की कोशिश करेगी। तस्वीरें देखिए- मायावती की मीटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *