भास्कर न्यूज | जालंधर रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट द्वारा एसडी कॉलेज फॉर गर्ल्स में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। क्लब की प्रधान डॉ. पूजा कपूर ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर को विश्वभर में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में कॉलेज में मेगा मेडिकल चेकअप कैंप कराया गया। क्लब द्वारा मेमोग्राफी वैन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं की मेमोग्राफी की जाती है। इस कैंप में मरीजों का आँखों का चेकअप, हेमोग्लोबिन, शुगर, और बीपी के कुल 456 मरीजों का चेकअप किया गया। डॉ. पूजा कपूर ने बताया कि मेमोग्राफी के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर का पता शुरुआती चरण में लगाया जा सकता है। कैंप में पीडीजी डॉ. एसपीएस ग्रोवर, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, हरविंदर सिंह और चेतन कपूर उपस्थित थे। एसडी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने सभी का स्वागत किया। डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब का गठन किया और उन्हें मेडिकल कैंप की सफलता में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया। अंत में क्लब की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।