रोहतक का रिटोली हत्याकांड-भाऊ गैंग के 2 शूटर काबू:दिल्ली पुलिस की नरेला में मुठभेड़; 2 पहले हो चुके गिरफ्तार, एक फरार

रोहतक के गांव रिटोली में अंकित उर्फ बाबा गैंग के सदस्य अनिल की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद भाऊ गैंग के दो और शूटरों को गिरफ्तार किया है। 1 जून को हुई इस हत्या में अब तक कुल 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक अभी भी फरार है। जानकारी अनुसार, मृतक अनिल, जो अंकित उर्फ बाबा का चाचा था, की हत्या गांव में दो गैंगों के बीच चल रहे तनाव के कारण की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें से दो ने रेकी की थी और तीन ने गोलीबारी की थी। इस मामले में पहले सीआईए-1 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और दिल्ली पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। अब देर रात हुई मुठभेड़ में दो और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। नरेला में हुई पुलिस के साथ मुठभेड़
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इलाके में जाल बिछाया। आरोपियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी। दोनों बदमाश अस्पताल में हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। हत्याकांड के बाद दिल्ली छुपे थे बदमाश
रिटोली में अनिल हत्याकांड में हिमांशु भाऊ गैंग के 5 शूटर शामिल थे, जो हत्याकांड को अंजाम देकर दिल्ली में जाकर छुपे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी में भाऊ गैंग के शूटर दीपक निवासी गांव मदीना को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। वहीं, रोहतक सीआईए-1 टीम ने छापेमारी करते हुए मामले में दूसरे आरोपी दीपक निवासी गांव माडोदी जाटान को काबू किया। हत्याकांड में ये 5 आरोपी थे शामिल
हिमांशु भाऊ की तरफ से अनिल की हत्या करने के लिए 5 शूटर्स को हायर किया गया। इनमें भूमित निवासी गांव मोखरा, मनीष धोलिया गांव मोखरा, दीपक निवासी गांव माडौदी जाटान, मोहित गांव माडौदी जाटान व दीपक गांव मदीना शामिल थे। हत्याकांड के बाद पांचों दिल्ली जाकर छुप गए, जिसमें से 2 काबू किए जा चुके है और 3 फरार थे। इनमें से दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने काबू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *