रोहतक जाट एजुकेशन सोसाइटी में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज शुरू:26 लाख खर्च से 5 पॉइंट अपग्रेड, कॉलेजों में सीटें-नए कोर्स भी बढ़ाए

रोहतक की जाट एजुकेशन सोसाइटी में अब खिलाड़ियों को शूटिंग का इंटरनेशनल स्तर पर प्रशिक्षण मिलेगा। यहां 10 मीटर की शूटिंग रेंज में कुल 25 प्वाइंट बनाए गए हैं, जिनमें से 5 प्वाइंट को ओलिंपिक मानकों पर अपग्रेड किया गया है। इससे पहले खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें सुविधा यहीं मिलेगी। सोसाइटी के प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि इन 5 इंटरनेशनल प्वाइंट्स को अपग्रेड करने में करीब 26 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इन प्वाइंट्स पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को कम्प्यूटराइज्ड स्कोरिंग कार्ड मिलेगा, जिससे उनकी परफॉर्मेंस का सटीक मूल्यांकन किया जा सकेगा। यह सुविधा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी में मदद करेगी। बॉस्केटबाल व क्रिकेट स्टेडियम भी हो रहा तैयार
प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि संस्था में बॉस्केटबाल व क्रिकेट स्टेडियम भी तैयार हो रहा है। जल्दी ही क्रिकेट स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा। स्टेडियम भी राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करवाया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे। वहीं, संस्था के खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास
प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि संस्था के कॉलेजों में छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास है। अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और जरूरत के अनुसार सीसीटीवी लगाए जा रहे है। वहीं, दो पीसीआर कॉलेज के समय तैनात रहती है, ताकि छात्राओं के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। खाली पदों पर भर्ती करें सरकार
प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि एमके जेके व जाट कॉलेज में कई टीचिंग स्टाफ व नॉन टीचिंग स्टाफ के पद रिक्त पड़े है, जिन पर संस्थान को हर साल करीब 17 से 18 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ रहा है। अगर सरकार इन पदों को भर दे तो संस्था पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और जो पैसा बचेगा, उससे संस्था का विकास होगा। कॉलेजों में बढ़वाई सीटें
प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि एमके जेके व जाट कॉलेज में नए कोर्स लाने का काम किया गया है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर की 30 सीट बढ़वाई गई है। साथ ही लॉ कालेज में 30 सीट बढ़वाकर 60 करवा दी गई है। जल्द ही एलएलएम के लिए इवनिंग शिफ्ट शुरू करने का प्रस्ताव वीसी के पास भेजा जाएगा। जो आरोप लगाए, वो सब निराधार
प्रधान गुलाब सिंह धीमाना ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के एक सदस्य की तरफ से जिस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है। गवर्निंग बॉडी की मीटिंग व एजेंडे के बारे में उनके पास सूचना दी गई है, लेकिन वो मीटिंग में नहीं आए। अगर उनके पास धांधली के सबूत हैं तो मीटिंग में आकर सबके सामने रखते। क्योंकि उनके पास कुछ नहीं है, इसलिए मीटिंग में नहीं आते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *