रोहतक पहुंची सुनैना चौटाला:बोलीं-अभय चौटाला की प्रसिद्धि से डरे दीपेंद्र और कांडा, BJP की छोटी मानसिकता, जनता ने JJP को दिया जवाब

रोहतक में इंडियन नेशनल लोकदल की नेता सुनैना चौटाला पहुंची। कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी पर जुबानी हमला बोला। सुनैना चौटाला ने दीपेंद्र हुड्डा और गोपाल कांडा पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों अभय सिंह चौटाला की प्रसिद्धि से डरे हुए है। सुनैना चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला बोल चुके हैं कि गोपाल कांडा का साथ लेना उनकी राजनीतिक भूल थी। वह गोपाल कांडा की बेईमानी को समझ नहीं पाए। आज गोपाल कांडा और दीपेंद्र हुड्डा मिलकर जनता को ठगने का काम करने में लगे हुए है। दोनों को अभय चौटाला की प्रसिद्धि हजम नहीं हो रही। भाजपा की B टीम के रूप में काम कर रही कांग्रेस सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा की B टीम कौन है, यह प्रदेश की जनता जान चुकी है। जब राहुल गांधी का बंगला 30 दिन में खाली हो सकता है, तो हरियाणा में क्यों भूपेंद्र हुड्डा का बंगला खाली नहीं हो रहा। जब विधानसभा के नतीजे आए तो पहले 12 बजे तक जनता को समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जनता समझ चुकी थी। अब तो भाजपा की हलोपा के रूप में C टीम भी आ गई है। दीपेंद्र हुड्डा से पूछे कि कांडा किसका मित्र सुनैना चौटाला ने कहा कि पहले दीपेंद्र हुड्डा से पूछना चाहिए कि गोपाल कांडा किसका मित्र है। जब अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया और उपचुनाव हुए तो भूपेंद्र हुड्डा ने जमाल गांव में मंच से कहा था कि आया तो हूं कांग्रेस खातर, पर कांडा मेरा मित्र है। जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया था, लेकिन बाबू बेटे ने जनता के साथ धोखा किया। भाजपा के कहने पर भूपेंद्र हुड्डा ने बांटी टिकट सुनैना चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के कहने पर टिकट बांटी और भाजपा को मजबूत किया। आज जेजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी जमीन बचाने में लगी हुई है। विपक्ष की भूमिका कोई निभा रहा है तो इनेलो के दो विधायक निभा रहे है, जो जनता की आवाज को उठा रहे हैं। जेजेपी को जनता ने दिया करारा जवाब सुनैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी को जनता ने करारा जवाब दिया है। वो पहले अपनी पार्टी को संभाले। जेजेपी को जब भाजपा के विरोध में 10 सीट मिली और फिर वह भाजपा के साथ ही गठबंधन करके सरकार में बैठ गए तो जनता ने उन्हें नकार दिया था। आज जेजेपी की हालत किसी से छुपी नहीं है। भाजपा की छोटी मानसिकता सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा की विचारधारा इस बात को दर्शाती है कि उनकी कितनी छोटी मानसिकता है। पुलवामा हमले के बाद एक महिला को लेकर रामचंद्र जांगड़ा ने अभद्र टिप्पणी की और अब सीईटी में महिलाओं की चुन्नी और मंगलसूत्र उतरवाना, भाजपा की सोच को दर्शाता है। वह इसकी घोर निंदा करती हैं। प्रदेश में कानून नाम की नहीं चीज सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा का हर नागरिक भय के माहौल में है। जींद जिले में एक माह में 17 मर्डर होना, रोहतक में हिमानी नरवाल मर्डर में सरकार का तह तक न पहुंच पाना, सरकार पर सवाल खड़े करता है। हेलिकॉप्टर में तो सीएम दिखाई देंगे, लेकिन धरातल पर नजर नहीं आएंगे। आज भाजपा के नेता भी खुद सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *