रोहतक में पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव पहुंचे। टैगोर सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साधु-संतों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। स्वामी रामदेव ने भावुक होते हुए कहा कि माता परमेश्वरी देवी ने उन्हें हमेशा मां जैसा स्नेह दिया। वह उन्हें अपना पुत्र मानती थीं। आज जैसे कैप्टन अभिमन्यु और उनके भाइयों से मां का साया उठ गया है, वैसा ही दर्द उन्हें भी महसूस हो रहा है। श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए रामदेव
माता परमेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वामी रामदेव काफी भावुक हो गए। स्वामी रामदेव ने माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि देते हुए पुराने दिनों को याद किया, जब वह माता परमेश्वरी देवी से मिलने के लिए आते थे। माता परमेश्वरी देवी भले ही आज उनके साथ नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद आज भी उनके साथ है। दिल्ली के मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रवेश साहिब सिंह ने कैप्टन अभिमन्यु व उनके परिवार को सांत्वना दी और भगवान से परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। सांसद नवीन जिंदल ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी की रस्म क्रिया में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नवीन जिंदल ने टैगोर सभागार में पहुंचकर कैप्टन अभिमन्यु व उनके परिवार से मुलाकात करते हुए शोक प्रकट किया।