हरियाणा के रोहतक में माता दरवाजा चौक पर माया ब्यूटी पार्लर के अंदर घुसकर संचालिका माया के मर्डर केस में उसके बड़े भाई ज्वाला प्रसाद की गिरफ्तारी हो चुकी है। ज्वाला ने कबूला कि बहन ने बिना घर बताए तलाक लिया। फिर बिना बताए ही बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। इसी बात का गुस्सा था। इस पूरे मामले की चश्मदीद पार्लर की हेल्पर लक्ष्मी बुरी तरह सहमी हुई है। उसकी आंखों के सामने मर्डर हुआ। यहां तक कि उसने माया को बचाने की कोशिश की तो खुद भी चोट लगी। आंखों के सामने माया की गर्दन की निकली खून की धार को देकर लक्ष्मी इतनी सहम गई कि बेहोश तक हो गई। उसे तुरंत जनता क्लीनिक में ले जाया गया। पुलिस उसके बाद बयान लेने पहुंची तो वह इतनी डरी हुई थी कि यही कहती रही कि उसने मैडम की गर्दन काट दी। परिजनों ने उसे अभी रिश्तेदारों के पास भेज दिया है, ताकि वो उस खूनी मंजर से बाहर आ सके। पार्लर में सीसीटीवी नहीं, लक्ष्मी इकलौती चश्मदीद
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पार्लर संचालिका माया की सहायक थी। माया उसे काफी प्यार करती थी। लक्ष्मी उसे कभी मैडम तो कभी दीदी कहती थी। गुरुवार सुबह 10 बजे पार्लर खुलने के बाद अंदर माया और लक्ष्मी ही थी। पहले साफ-सफाई की। फिर माया ब्रेकफास्ट करने बैठ गई। इसी बीच दोनों रेगुलर कस्टमरों को लेकर बात कर रही थीं। पार्लर में कुछ नए प्रोड्क्ट भी आए थे। पार्लर में CCTV कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में इस मर्डर केस की लक्ष्मी ही इकलौती चश्मदीद गवाह है। अचानक जोर से दरवाजा खुला, सामने ज्वाला खड़ा था
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया कि अचानक पार्लर का दरवाजा खुला। सामने माया का बड़ा भाई ज्वाला खड़ा था। माया या लक्ष्मी दोनों में से किसी को भी शक नहीं हुआ कि इससे सिर पर खून सवार है। हालांकि ज्वाला लगातार इस बात पर नाराजगी जता चुका था कि माया घर छोड़कर उसी कबीर कॉलोनी में बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी है। अचानक ज्वाला ने माया को पकड़ा और गला रेतने लगा
पुलिस के मुताबिक ज्वाला अचानक माया पर झपटा और धारदार हथियार से गला रेतने लगा। लक्ष्मी जब तक कुछ समझ पाती-माया के गले से खून की धार बहने लगी। लक्ष्मी चिल्लाई-इन्हें छोड़ दो। ज्वाला ने उसकी नहीं सुनी बल्कि उसे भी धक्का दिया और वार किया। आंखों के सामने खून देख लक्ष्मी बेहोश हुई
शोर-शराबा सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक बेतहाशा खून देख लक्ष्मी बेहद डर चुकी थी। वो बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस को बयान देने के बाद वह रिश्तेदारों के पास चली गई। होश में आने के बाद लक्ष्मी काफी डरी हुई थी। पुलिस ने लक्ष्मी से पूछताछ की और पूरी बात की जानकारी ली। इसके बाद लक्ष्मी अपने रिश्तेदार के यहां चली गई। लक्ष्मी भी कबीर कॉलोनी की ही रहने वाली है और पड़ोस होने के कारण अभी उसे इस माहौल से दूर भेजा गया है, जिसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा। 5 भाई बहनों में चौथे नंबर की थी माया
माया 5 भाई-बहनों में चौथे नंबर की थी। माया की सबसे बड़ी बहन ज्योति, उसके बाद पूजा व तीसरे नंबर पर भाई ज्वाला प्रसाद है। चौथे नंबर पर माया और सबसे छोटा भाई जग प्रसाद है। पांचों भाई बहनों की शादी हो चुकी है। माया ने अपने पति रमन से करीब 5 महीने पहले ही तलाक लिया है। लिव-इन में रहने से नाराज था ज्वाला प्रसाद
पिता महेंद्र ने बताया कि ज्वाला प्रसाद को माया का लिव-इन में रहना पसंद नहीं था, क्योंकि माया कबीर कॉलोनी में ही किराए के मकान में किसी युवक के साथ रह रही थी। ज्वाला प्रसाद ने कई बार उसे मना किया, लेकिन माया नहीं मानी तो उसे मारने की धमकी देता था। ज्वाला को अक्सर लोगों के तानों का सामना करना पड़ रहा था। इसी कारण माया की हत्या करने की योजना बनाई। जब ज्वाला ने माया की हत्या की, तो उसके कपड़े खून से सन गए थे। वह सने कपड़ों से ही बाहर निकला और करीब एक किलोमीटर दूर अपने घर पैदल ही पहुंचा। यहां उसने कपड़े बदले। कुछ देर में ही पुलिस उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने पकड़ा तो बोला-उसका चरित्र खराब था
पुलिस ने ज्वाला को पकड़कर पूछताछ की। पूछा-माया को क्यों मारा? उसने कहा-माया का कैरेक्टर खराब हो गया था। पति से तलाक लिया और हमें बताया तक नहीं। फिर एक लड़के के साथ कॉलोनी में ही रहने लगी। लोग आते-जाते ताने देते थे। परिवार की समाज में बदनामी हो रही थी। जांच अधिकारी बोलीं- 3 दिन के रिमांड पर आरोपी
ओल्ड सब्जी मंडी थाना की जांच अधिकारी SI मीनाक्षी दहिया ने बताया कि बहन की हत्या करने वाले आरोपी ज्वाला प्रसाद को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली लड़की लक्ष्मी से पूछताछ की गई है। SI मीनाक्षी ने बताया कि लड़की लक्ष्मी काफी डरी हुई है, छोटी उम्र में यह सब देखकर उसे धक्का लगा है। दुकान में सीसीटीवी नहीं मिला, इसलिए आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। अभी कोई ऐसा फुटेज नहीं मिला, जिसमें कुछ भी स्पष्ट हो सके। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ———————— ये खबर भी पढ़ें :- बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती थी ब्यूटी पार्लर संचालिका:रोहतक में भाई बोला-लोग ताना मारते थे, नहीं मानी तो काटा गला; पति को छोड़ चुकी थी हरियाणा के रोहतक में ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालिका माया (33) के मर्डर केस में उसके भाई ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में भाई ने चौकाने वाला खुलासा किया। उसका कहना है कि माया ने पहले पति से तलाक लिया। इसके बाद पिछले कुछ महीनों से किसी युवक के साथ रहने लगी थी। पढ़ें पूरी खबर…