रोहतक में छात्र की तालाब में डूबने से मौत:दोस्तों संग नहाने गया, गहरे पानी में तैर नहीं पाया, डूबता देख दोस्त भागे

हरियाणा के रोहतक में 10वीं क्लास का स्टूडेंट तालाब (जलघर) में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 15 साल का यह छात्र अपने 10-12 दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। जैसे ही वह पानी में उतरा, अचानक गहराई की तरफ चला गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया। उसे डूबते देखकर सारे दोस्त वहां से भाग गए और घर जाकर परिवार को जानकारी दी। NDRF की मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। मृतक छात्र चिराग विजय नगर का रहने वाला था। घटना बुधवार (4 जून) को झज्जर रोड पर स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के अंदर बने तालाब में सामने आई। 14 फीट गहरा था तलाब, बच्चे को निगल गया पानी
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। चिराग अपने दोस्तों के साथ झज्जर रोड स्थित तालाब में नहाने पहुंचा था। यह जलघर सार्वजनिक स्थान की तरह खुला हुआ रहता है, जहां अकसर गर्मी के मौसम में बच्चे नहाने चले जाते हैं। तालाब में उतरते ही चिराग पानी की गहराई में चला गया। अंदाजा है कि तालाब की गहराई 14 से 15 फीट थी, जहां पहुंचने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाया। यह देखकर दोस्त घबरा गए और घर की तरफ भाग गए। टैंक पर था बोर्ड, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं
जिस तालाब में चिराग डूबा, वहां साफ लिखा था कि टैंक गहरा है और प्रवेश निषेध है। चेतावनी दी गई थी कि उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बावजूद न तो वहां कोई गार्ड था और न ही गेट बंद किया गया था। आसपास की बाउंड्री भी खुली थी, जिससे बच्चे आसानी से अंदर चले गए। पहले फायर ब्रिगेड और फिर पहुंची एनडीआरएफ
चिराग के दोस्तों ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तालाब में बच्चे को तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद NDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला। फायर अधिकारी बोले- समय पर दी गई सूचना, लेकिन बच्चा नहीं मिल सका
फायर ब्रिगेड अधिकारी कुशल ने बताया कि उन्हें दोपहर 12:24 पर सूचना मिली थी कि जलघर में एक बच्चा डूब गया है। उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिली। बाद में NDRF को बुलाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि बच्चे के डूबने की सूचना के बाद सभी जरूरी कार्रवाई की गई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *