रोहतक में ओमेक्स सिटी के अंदर ट्यूशन पढ़कर देव कॉलोनी में अपने घर लौट रहे 13 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरण करने का आरोप छात्र के पिता पर ही लगाया गया है। सूचना के बाद आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। देव कॉलोनी निवासी कविता ने बताया कि उसका अपने पति डॉ. गौरव के साथ कोर्ट में केस चल रहा है और कोर्ट ने बेटे की परवरिश के लिए 10 हजार रुपए महीना उसे देने के आदेश दे रखे हैं। बच्चे से गौरव के मिलने पर कोर्ट ने स्टे भी दे रखा है। ऐसे में उनके बेटे का ट्यूशन पढ़कर वापस लौटते समय ओमेक्स सिटी से अपहरण कर लिया गया। कविता ने बताया कि वह अपने पति गौरव से पिछले 6 साल से अलग मायके में रह रही है और उसका 13 साल का बेटा प्रणव भी साथ रहता है। जबकि बड़ी बेटी कुमुद पिता गौरव के साथ रहती है। गौरव ने ही उसके बेटे का अपहरण किया है, जिसे वह दिल्ली लेकर गया है। सीसीटीवी में कार ड्राइव करता नजर आया गौरव कविता ने बताया कि बेटा जब घर नहीं पहुंचा तो उसने ट्यूशन सेंटर पर पता किया। वहां से पता चला कि प्रणव ट्यूशन के बाद निकल गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया तो पता चला कि प्रणव जब ट्यूशन पढ़कर निकला तो उसके पीछे एक गाड़ी लगी हुई थी। कविता ने बताया कि गाड़ी को प्रणव के पिता डॉ. गौरव चला रहे थे, जो सीसीटीवी में नजर आए। इसके बाद गाड़ी रोहतक टोल से निकली है, जहां के सीसीटीवी में गाड़ी के अंदर प्रणव की साइकिल भी नजर आई। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी आईएमटी थाना एसएचओ पंकज ने बताया कि एक बच्चे के ओमेक्स सिटी से अपहरण की सूचना मिली है। अपहरण करने का आरोप बच्चे के पिता पर ही लगाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। कुछ फुटेज में एक गाड़ी दिखाई दे रही है। पुलिस जल्द बच्चे को बरामद कर लेगी।