रोहतक के सांपला क्षेत्र में गोदाम के अंदर अवैध रूप से रखे यूरिया को स्टॉक करने के मामले में सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग टीम ने गुण नियंत्रक निरीक्षक के साथ मिलकर छापा मारा और यूरिया के बैग कब्जे में लिए। साथ ही यूरिया का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। गुण नियंत्रक निरीक्षण सुनील कौशिक ने बताया कि, उन्हें सीएम फ्लाइंग से सूचना मिली कि दिल्ली रोड सांपला पर गुलशन बैटरी वाले की दुकान के अंदर अवैध रूप से यूरिया स्टॉक किया हुआ है। सूचना पर सुनील कौशिक, हरीश कुमार व सीएम फ्लाइंग निरीक्षक सुनील कुमार सांपला में बैटरी की दुकान पर गए। दुकान में कोई नहीं था, लेकिन दुकान खुली हुई थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि दुकान का मालिक विजय दलाल है। दुकान के पीछे बना रखा था गोदाम सुनील कौशिक ने बताया कि दुकान के मालिक विजय दलाल निवासी गांव माडौठी थाना आसोदा जिला झज्जर को सूचना दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। विजय ने बैटरी की दुकान के अंदर शटर खोला, जिसमें अंदर खाद का गोदाम बनाया हुआ था। गोदाम की जांच करने पर यूरिया के 45 बैग, आईपीएल बायो पोटास के 55 बैग व सरताज जिप्सम के 136 बैग मिले। रिकॉर्ड में नहीं मिला गोदाम सुनील कौशिक ने बताया कि गोदाम विभाग के रिकॉर्ड में नहीं मिला। विजय ने बताया कि यह दुकान उसकी खुद की है और आगे का हिस्सा गुलशन बैटरी को किराए पर दे रखा है। आईएफएमएस के रिपोर्ट अनुसार दलाल खाद बीज भंडार झज्जर रोड सांपला पर यूरिया होना चाहिए था। संयुक्त टीम ने दलाल खाद बीज भंडार झज्जर रोड पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें यूरिया खाद का कोई बैग नहीं मिला। विजय दलाल नहीं पेश सका कोई वैध दस्तावेज सुनील कौशिक ने बताया कि दलाल खाद बीज भंडार में ऑनलाइन आईएफएमएस पर दर्शाए गए यूरिया खाद के स्टाक का मिलान नहीं हुआ। पीओएस मशीन वर्किंग में नहीं मिली, जिसके बारे विजय दलाल ने बताया कि मशीन सर्वर के कारण काम नहीं कर रही। विजय दलाल यूरिया खाद वितरण के बारे में कोई बिल व वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सांपला थाना पुलिस कर रही मामले में जांच सुनील कौशिक ने बताया कि टीम ने मौके से यूरिया का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। इसके साथ ही सांपला थाना पुलिस को सूचना दी। सांपला थाना से एसआई नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और 45 बैग यूरिया के कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में विजय दलाल से पूछताछ कर रही है।