रोहतक में युवक की पीट-पीटकर हत्या:शव अस्पताल के बाहर फेंका; पैसों के लेनदेन पर विवाद, 2 आरोपी फरार

रोहतक में एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसका शव रविवार दोपहर एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंका और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान सुमित निवासी गांव सिंहपुरा (हाल कैलाश कॉलोनी) के रूप में हुई है। सुमित ने पुराना आईटीआई के पास एक होटल खोला हुआ था, जिसमें रौनक राणा (पाकस्मा) और साहिल मलिक (कारोर) उसके पार्टनर हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे सुमित चुपचाप घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुमित के चाचा अजमेर सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद से सुमित का फोन बंद आ रहा था। दोपहर में रौनक राणा और विशाल ग्रेवाल थार गाड़ी में आए और अस्पताल के बाहर सुमित का शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस युवक के शव को अस्पताल के बाहर फेंकने के मामले में आर्य नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, थार गाड़ी पर टैम्परेरी नंबर बताया जा रहा है। वहीं, एफएसएल एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूतों को एकत्रित कर लैब में भेजा है। पैसों का लेनदेन बता रहे परिजन मृतक सुमित के चाचा अजमेर का कहना है कि सुमित व उसके पार्टनर रौनक राणा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद है, जिसके कारण रात को सुमित अचानक घर से निकल गया। वहीं, अगले दिन रौनक राणा ने अपने साथी के साथ मिलकर सुमित की बेरहमी से मारपीट करते हुए हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी आर्य नगर थाना के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शव पुलिस लाइन के पास प्राइवेट अस्पताल के बाहर पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *