रोहतक में थाना अर्बन एस्टेट क्षेत्र में बाइपास मार्ग पर देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान गांव खेड़ी साध निवासी 27 वर्षीय रिंकू पुत्र अजीत सिंह के रूप में हुई, जो अपने काका के बेटे के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। बाइपास मार्ग पर अचानक स्कूटी व ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक ड्राइवर स्कूटी सवार युवक के सिर से पहिए को लेकर गुजर गया, जिससे युवक का सिर ही धड़ से अलग हो गया। वहीं दूसरा युवक दूर गिरा, जिसके कारण उसे हल्की चोट लगी है। हादसे की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम सड़क हादसे की खबर जैसे ही युवक के परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही रिंकू के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। वहीं, मृतक के पीछे स्कूटी पर बैठे दूसरे युवक को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। दो साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया परिजनों की माने तो रिंकू माता पिता का इकलौता लड़का था। रिंकू के एक बहन भी है। रिंकू स्कूटी से अपने काका के लड़के के साथ कहां जा रहा था, इसके बारे में परिवार के लोग अभी जानकारी नहीं दे पाए। पीड़ित परिजनों ने बताया कि रिंकू की एक दो साल की लड़की है। रिंकू की मौत के बाद उसकी बेटी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। शव का आज करवाया जाएगा पोस्टमॉर्टम थाना अर्बन एस्टेट एसएचओ प्रदीप दहिया ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।