रोहतक में साइबर ठगी मामले में आरोपी काबू:टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर हड़पे 8 लाख 78 हजार

रोहतक में महम निवासी सीमा के साथ साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके। पकड़े गए आरोपी की पहचान ऋषभ निवासी सेक्टर 9ए गुरुग्राम के रूप में हुई। साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि महम निवासी सीमा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने टेलीग्राम आईडी पर ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाने का लालच दिया और 8 लाख 78 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज करवाया। पार्ट टाइम जॉब का मिला मैसेज साइबर क्राइम एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि 26 अगस्त 2023 को सीमा की टेलीग्राम आईडी पर ऑनलाइन जॉब करने बारे मैसेज आया। 27 अगस्त 2023 को दोबारा से पार्ट टाइम के लिए मैसेज आया और पूरा प्रोसेस टेलीग्राम के माध्यम से सीमा को बताया कि हर रोज 1500 से 2 हजार रुपए कमा सकती है। सीमा को बताया कि वो 15 हजार रुपए प्रति माह कमा सकती है। मोबाइल पर आरोपियों ने भेजा लिंक एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने 11 सितंबर 2023 को मोबाइल पर लिंक भेजा। सीमा ने लिंक पर खाता ओपन कर यूजर आईडी बनाई। सीमा ने अपने खाते की डिटेल भर दी। बेवसाइट पर यूजर आईडी बनने के बाद आरोपी ने एयरलाइन की टिकट बुकिंग करने का टास्क दिया। टास्क पूरा करने के बाद 1155 रुपए सीमा के खाते में आ गए। टिकट बेचने का टास्क देकर खाते में डलवाए रुपए एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि सीमा को टिकट बेचने का टास्क मिला और आईडी में 23 हजार रुपए दिखाया। सीमा ने 23 हजार रुपए का रिचार्ज कर लिया। इसके बाद आईडी में 10 हजार रुपए का रिचार्ज करने को कहा। ऐसे करके आरोपी ने सीमा से 8 लाख 78 हजार 300 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *