रोहतक के पालिका बाजार स्थित एक होटल पर पुलिस ने देर रात को छापा मारते हुए सेक्टर रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से 10 से अधिक लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जिन्हें काबू करते हुए आर्य नगर थाना लेकर गए। पुलिस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने डमी ग्राहक होटल में भेजा था। वहां होटल कर्मी ने उसको कुछ महिलाओं के फोटो दिखा कर पसंद करने को कहा। पालिका बाजार में एवरी-डे नाम से एक होटल है, जिसमें वेश्यावृति का धंधा चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद आईपीएस प्रतीक अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया और होटल पर रात को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई महिलाओं व पुरुषों को काबू किया गया। दिल्ली व यूपी से लाते थे महिलाएं होटल में जिन महिलाओं को वैश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ा गया, उन्हें दिल्ली, यूपी व अन्य स्थानों से लाया जाता है। सभी महिलाएं अलग – अलग जगहों की है, जो मजबूरी में वेश्यावृति का काम कर रही थी। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है। त्योहारों को देखते हुए अलर्ट मोड़ में पुलिस त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। वहीं, नए एसपी के ज्वाइन करते ही यह पहली कार्रवाई की गई है। वहीं, बाजारों पर पुलिस की पैनी नजर है। साथ ही होटलों व रेस्टोरेंट में भी पुलिस लगातार जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां ना हो। पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारा छापा आईपीएस प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर होटल में छापा मारा है। यहां वैश्यावृत्ति के आरोप में कई लोगों को काबू किया गया है। पुलिस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों में महिलाएं भी शामिल है। पुलिस जांच कर रही है।