रोहतक में BJP नेता बृजभूषण का विरोध:नहरा खाप अध्यक्ष बोले-दादरी में आना गलत, विनेश फोगाट और महिला पहलवानों का किया था अपमान

रोहतक के महम में चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में एशियन चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता रचना परमार के सम्मान समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के पूर्व पदाधिकारी बृजभूषण शरण सिंह को आमंत्रित किया गया है। नहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नहरा ने इसका विरोध किया है। नहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नहरा ने कहा कि बृजभूषण का दादरी इलाके में आना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण ने विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों का अपमान किया था। संदीप नहरा ने चेतावनी दी कि बृजभूषण की मौजूदगी दादरी के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। कई संगठनों ने बृजभूषण का किया विरोध उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि बृजभूषण को कार्यक्रम में आने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। कई संगठनों ने बृजभूषण की मौजूदगी का विरोध किया है। राजपूत सभा ने रखा कार्यक्रम बता दें कि गांव बौंद कलां में यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा है लेकिन खाप पंचायतें इसका विरोध कर रही हैं। फोगाट खाप का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। उनके आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *