रोहतक में CET बस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी:ट्रैफिक के लिए नोडल अफसर तैनात, दिव्यांगों को जिले में ही परीक्षा केंद्र

हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रोहतक में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निशुल्क बसें चलाई जाएंगी। यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने रोडवेज जीएम व आरटीए सचिव से तालमेल कर ट्रैफिक मैनेजमेंट दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चारों ब्लॉक से मिलेगी बसों की सुविधा
सीईटी परीक्षा के लिए रोहतक, महम, सांपला, कलानौर तहसील व उप तहसील लाखनमाजरा से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध करवाने के लिए योजना तैयार की गई है। अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड, हिसार-भिवानी लिंक रोड, राजीव गांधी चौक व एक रुपया चौक आदि जैसे स्थानों पर शटल बस व ऑटो रिक्शा की व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांगों को संबंधित जिलों में अलॉट किए परीक्षा केंद्र
सीईटी के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके संबंधित जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए भी अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंचों, पंचों, नगर निगम व परिषदों के वार्ड पार्षदों जैसे जनप्रतिनिधियों को उनकी सुविधा उपलब्ध करवाने में शामिल करेंगे। नोडल अधिकारियों के नंबर किए जारी
जिला प्रशासन की तरफ से दिव्यांगजनों के लिए नगर निगम रोहतक की संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी राजपाल चहल, नगर पालिका महम के सचिव नवीन नांदल, नगर पालिका कलानौर के सचिव विनय तथा नगर पालिका सांपला के सचिव वीरेंद्र सैनी को नोडल अधिकारी बनाया। इनके फोन नंबर 81681-51577, 94167-64446, 94160-22295, 88608-37371 व 99964-44660 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *