हरियाणा में हो रही सीईटी की परीक्षा के दाैरान रविवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह रोहतक के बस स्टैंड पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एक लड़के का फोन लेकर डॉयल 112 पर कॉल करके कहा कि मुझे स्कूल नहीं मिल रहा और ना ही बस मिली, आप मेरी क्या सहायता कर सकते हैं। सामने से डायल 112 से जवाब मिला कि हम तुरंत मौके पर पहुंचकर आपकी सहायता करेंगे। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि अगर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी है तो वह डायल 112 पर कॉल करके मदद मांग सकता है। इसके साथ ही हिम्मत सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए और व्यवस्थाओं की तारीफ भी की। हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों को ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिल रही है। शटल बस व्यवस्थाओं का लिया जाएगा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह अचानक राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे और वहां शटल बस सेवाओं का जायजा लिया। वहां व्यवस्था बना रहे कर्मचारी सतीश की सराहना की और उसकी फोटो व नाम लिखकर ले गए। साथ ही कर्मचारी सतीश को 15 अगस्त के दिन सम्मानित करने के निर्देश भी देकर गए हैं। हिम्मत सिंह ने कई सेंटरों का किया निरीक्षण एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने डीसी धर्मेंद्र सिंह के साथ मिलकर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हिम्मत सिंह ने कहा कि रोहतक में परीक्षा को लेकर व्यवस्था अच्छी करवाई गई है। आगे भी रोहतक में परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। प्रशासन ने परीक्षा को लेकर अच्छे इंतजाम किए हैं। बाइक से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए परीक्षार्थी राजीव गांधी खेल स्टेडियम से शटल बस सेवा परीक्षा केंद्रों तक शुरू की गई है, लेकिन कुछ परीक्षार्थी देरी से स्टेडियम पहुंचे जिन्हें सेंटर तक बस उपलब्ध नहीं हो सकी। ऐसे कुछ परीक्षार्थियों को वहां मौजूद स्टाफ ने बाइक के माध्यम से सेंटरों तक पहुंचाया गया, ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो। ड्यूटी पर तैनात जेबीटी टीचर सतीश ने बताया कि परीक्षा में एंट्री से पहले करीब 10 परीक्षार्थियों को अब तक सेंटरों तक पहुंचा चुके हैं। एक छात्र को एंट्री के मात्र 10 मिनट पहले पहुंचाया गया। जबकि एक छात्रा का फोटो गुम हो गया, जिसका पहले फोटो उतरवाया और बाद में उसे 5 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया।