रोहतक के बहुचर्चित मगन सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के एक नियम का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही इस मामले में राज्य सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 सितंबर की तारीख तय की है। इसमें हरियाणा सरकार अपना जवाब दाखिल करेगी। एक सप्ताह पहले रोहतक कोर्ट के जज शैलेंद्र कुमार ने मरने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या और पुलिस कॉन्स्टेबल साथी दीपक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर यह फैसला लिया था। बता दें कि 18 जून को मगन उर्फ अजय सुहाग ने पत्नी दिव्या की कथित बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दिव्या और दीपक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा केस… 18 जून को मगन ने वीडियो बनाकर किया था सुसाइड
रोहतक जिले के रहने वाले मगन ने 18 जून को फांसी लगाकर जान दे दी थी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका पुलिस वाला बॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहे हैं। पत्नी दिव्या उसे कहती है कि अपने पिता की हत्या कर पैतृक जमीन बेच दे क्योंकि उसके पुलिसवाले बॉयफ्रेंड को प्रमोशन कराने के लिए रुपए चाहिए। दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। दिव्या और दीपक का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिव्या अश्लील डांस कर रही थी। मगन के परिवार का आरोप है कि दिव्या ने ही मगन को ये वीडियो भेजा था। इसके बाद मगन ने सुसाइड कर लिया। प्रमोशन के लिए 5 लाख मांगे, साढ़े 3 लाख दे चुका
सुसाइड से पहले मगन ने वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने कहा था- मेरी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने जॉब प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए की जरूरत थी। उसका दबाव इन्होंने मुझ पर बनाया था। फिर मैंने गेहूं बिकते ही डेढ़ लाख रुपए दिव्या को दिए। इसके बाद 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर दिव्या को 2 लाख रुपए और दिए। इनकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री घर पर रखी कॉपी में है। इसके बाद भी ये मुझसे डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं। दिव्या की पहले शादी हो चुकी, एक बच्चे की मां
मगन ने वीडियो में कहा- मेरी शादी के डेढ़ साल बाद मुझे पता चला था कि दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिससे उसका एक बेटा भी है। उसने बिना तलाक लिए मुझसे शादी की थी। जब मैंने इस मामले में एक वकील से सलाह ली तो उसने मुझसे कहा था कि उस पर केस कर दे, क्योंकि हिंदू धर्म में बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं जा सकती। फिर भी मैंने कोई शिकायत नहीं की और पहले पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसे पैसे दिए। दिव्या के पुलिसवाले बॉयफ्रेंड संग 2 वीडियो सामने आए… 1. शीशे के सामने बाहों में भरकर खड़ा बॉयफ्रेंड: पहले वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ शीशे के सामने खड़ी है और इंस्टाग्राम रील शूट कर रही है। दिव्या अंडरगार्मेंट्स में है, जबकि, उसका बॉयफ्रेंड दीपक भी अर्धनग्न है। रील के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना चल रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में गाने के साथ दिव्या गुनगुना रही है और उसका बॉयफ्रेंड उसको पीछे से बाहों में भरकर कभी गर्दन पर तो कभी कंधे पर चूम रहा है। 2. दूसरे वीडियो में भी अर्धनग्न: दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या के फोन को दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया जा रहा है। रिकॉर्ड करने वाला पहले दिव्या के फोन को फ्लिप कर दिखाता है। इसके बाद दिव्या के फोन में वीडियो प्ले करता है। इस वीडियो में भी दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड दीपक अर्धनग्न हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक ने दिव्या को पीछे से बाहों में भर रखा है। जबकि, दिव्या हाथ में फोन लेकर वीडियो शूट कर रही है। फिर दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड अश्लील हरकतें कर रहे हैं। रोहतक कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी… मगन पक्ष के वकील बोले- दोनों ने झूठी कहानी बनाई सात दिन पहले रोहतक कोर्ट ने दिव्या और दीपक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान मगन के परिवार के एडवोकेट अशोक कादियान ने कहा था कि दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड ने अपनी याचिका में बताया था कि मगन के परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दिव्या अलग रहने लगी थी। वह अहमदाबाद में जाकर वेटर और अन्य काम करने लगी, लेकिन दोनों की कहानी झूठी निकली। मगन ने गेहूं बेचकर डेढ़ लाख रुपए दिए थे। 2 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर किए। ये सभी पैसे दीपक के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। हमने कोर्ट में ये प्रूफ दिए हैं। दिव्या के एडवोकेट बोले- मगन ने बार डांसर का काम कराया
दिव्या के एडवोकेट कुलविंदर सिंह ने कहा कि हमने दिव्या की अकाउंट स्टेटमेंट निकाली थी। ऐसा सामने नहीं आया कि दिव्या ने मगन से पैसे मंगाए हों। दिव्या ने ही ट्रांसफर किए हुए थे। उसके अकाउंट से 7 लाख की ट्रांजैक्शन मिली है। 2 लाख रुपए जमा हुए हैं, लेकिन अभी यह क्लियर नहीं है कि ये मगन ने किए हैं या नहीं। मगन ने ही दिव्या को अहमदाबाद में बार डांसर का काम करवाया। दीपक के एडवोकेट बोले- हम हाईकोर्ट जाएंगे
दीपक के एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि दूसरे पक्ष के एडवोकेट ने कोर्ट में कहा कि जांच के लिए दोनों की कस्टडी चाहिए। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। अब हम हाईकोर्ट जाएंगे। दीपक ने कुछ नहीं किया। उसने किसी को मजबूर नहीं किया। उसके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं हैं। दिव्या ने लाखों रुपए मगन के अकाउंट में भेज रखे थे। ——————- मगन सुसाइड केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… वह VIDEO, जिससे पत्नी के बॉयफ्रेंड का पता चला:पति ने मोबाइल से शूट किया, यह देख पत्नी ने और भेजे तो रोहतक में फांसी लगाई हरियाणा के रोहतक में सुसाइड करने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या का उसके बॉयफ्रेंड दीपक के साथ कुछ और अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में दिव्या बॉयफ्रेंड के साथ कम कपड़े पहने हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। वीडियो में उसके साथ महाराष्ट्र पुलिस का कर्मचारी बॉयफ्रेंड दीपक अश्लील हरकतें कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर… रोहतक सुसाइड केस, पत्नी-कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड की जमानत याचिका खारिज:कोर्ट ने दोनों को फटकार लगाई; पत्नी का भेजा अश्लील VIDEO देख लगाया था फंदा हरियाणा में रोहतक के मगन उर्फ अजय सुहाग सुसाइड केस में पत्नी दिव्या और उसके कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। जज शैलेंद्र कुमार ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप हाईकोर्ट चले जाइये। आपको यहां जमानत नहीं मिलेगी। कोर्ट ने यह फैसला मगन के सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर लिया। (पूरी खबर पढ़ें)