रोहतक ASI सुसाइड केस में चश्मदीद सामने आया:बोला- पटाखे जैसी आवाज सुनी, पहले लगा तार टकराए, कोठड़े पर गया तो लाश मिली

हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को मामा के खेत में बने कोठड़े में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। संदीप के शव को सबसे पहले वहां रहने वाले नौकर जिलेदार ने देखा, जिसने संदीप के मामा के लड़के संजय व पुलिस को सूचना दी थी। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बख्तावरपुर गांव के निवासी जिलेदार ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से यहां धान व गेहूं के सीजन में काम करने के लिए आते हैं। अभी भी धान में स्प्रे करने आए थे और यहीं कमरे में रहते हैं। 14 अक्टूबर की दोपहर के समय वह पास ही नहर पर गए हुए थे। जिलेदार ने बताया- मैंने संदीप लाठर को कोठड़े में आते हुए नहीं देखा। दोपहर करीब एक बजे मैं जब नहर के पास काम कर कमरे पर लौटा और तख्त पर बैठा तो अचानक एक पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। मैंने सोचा कि कोई लाइनमैन होगा और तार आपस में भिड़ गए होंगे, जिसके कारण पटाखे जैसी आवाज आई है। अब सिलसिलेवार पढ़ें…सुसाइड वाले दिन चश्मदीद ने क्या-क्या देखा अब जानिए…इस केस में अब तक क्या-क्या हो चुका 14 अक्टूबर को सुसाइड किया
रोहतक साइबर सैल के ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को खुद को गोली मारकर सुसाइड किया। उससे पहले वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार को भ्रष्ट अफसर और छुट्टी पर भेजे गए DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP पद से हटाए गए नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार बताया। 4 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। 15 अक्टूबर को FIR, 16 को अंतिम संस्कार हुआ
परिवार ने शव पुलिस को नहीं सौंपा। मांग रखी कि पहले सुसाइड नोट में जिनके नाम हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज हो। कई घंटे के गतिरोध के बाद आखिर 15 अक्टूबर की रात को एफआईआर दर्ज हुई। जिसमें वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार समेत 4 को नामजद किया गया। इसके बाद 16 अक्टूबर को सुबह PGI में पोस्टमॉर्टम हुआ। दोपहर बाद जींद जिले के जुलाना में संदीप लाठर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान काफी भीड़ जुटी। कार्यवाहक DGP ओपी सिंह भी पहुंचे। अभी तक FIR सार्वजनिक नहीं की
परिवार के दबाव में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अफसर अमनीत पी कुमार समेत अन्य परिजनों पर FIR दर्ज हुई। जिसमें ASI की पत्नी संतोष के बयानों के अलावा सुसाइड नोट और लास्ट वीडियो को आधार बनाया गया है। पुलिस ने हालांकि अभी FIR सार्वजनिक नहीं की है। इसको लेकर सरकार की तरफ से सख्त हिदायत है। सूत्रों के मुताबिक इस केस में आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। इसमें वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार, पंजाब में बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक एवं IG के साले अमित रतन, हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार और एसआईएस सुनील कुमार को आरोपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *