बिहार में हिजाब विवाद पर बयानबाजी जारी है। विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार यानी आज रविवार दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में वे पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इधर, दिल्ली में शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया, जिसे लेकर जदयू नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर तंज कसा है। पॉलिटिकल अपडेट्स में बिहार की राजनीति से जुड़े उठापटक और सियासी बयानबाजी पढ़िए.. .नीरज कुमार बोले- लालू यादव की मानसिकता बेटी विरोधी नीरज कुमार ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘लालू यादव जी का जब किडनी का ऑपरेशन हुआ तो बेटी रोहिणी ने अपना किडनी देकर करवाया। आंख का ऑपरेशन हुआ तो बेटी मीसा ने करवाया, लेकिन जब जायदाद या पार्टी पर दावेदारी की बात होती है तो लालू जी को सिर्फ तेजस्वी ही याद आते हैं। क्या यह लालू की बेटी विरोधी मानसिकता है? महिला विरोधी मानसिकता है? पितृसत्ता के कट्टर समर्थक हैं लालू जी। उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव की आंख का दिल्ली के सेंटर फॉर साइट(Center for Sight) में उनका मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है। लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने ऑपरेशन के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सीएम नीतीश दिल्ली रवाना, पीएम से मिल सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वह अपने स्वास्थ्य के रूटीन चेकअप के लिए नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचने के बाद नितिन नबीन खुद उनसे जाकर मुलाकात कर सकते हैं। चर्चा ये भी है कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बिहार की सियासत से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…