लंदन में रोहतक के गजेंद्र फोगाट को UK प्राइड अवॉर्ड:जाट मेले में मिला सम्मान, देसी गीत का पोस्टर लॉन्च, विदेशी युवाओं के लिए बनाया गाना

रोहतक निवासी गजेंद्र फौगाट को विदेशी धरती पर जाट समाज यूके प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही लंदन में आयोजित जाट मेले के दौरान उनके देसी गाने “जाट मेले मैं आके देखो जी” का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। जाट समाज यूके के संस्थापक और लंदन के काउंसलर रोहित अहलावत ने फौगाट को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विदेशों में बसे भारतीयों को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़े रखना है। लंदन में आयोजित इस जाट मेले में हरियाणवी गीत, नृत्य, पारंपरिक खान-पान, पहनावे और पारिवारिक मूल्यों के माध्यम से देसी संस्कृति का उत्सव मनाया गया। मेले के टाइटल गीत को लिखने और गाने वाले गजेंद्र फौगाट को उसी मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है। देसी गाने पर नाचकर अव्युक्त ने जमाया रंग
लंदन में जन्में अव्युक्त अहलावत ने देसी गाने पर नाच कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वहीं लंदन में रह रहे युवा, बच्चों और बुजुर्गों ने पारिवारिक व सामाजिक संबंधों को मजबूत किया। मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का प्रयास भी रहा। युवाओं के रोजगार के लिए भी मेले में जोर दिया गया। सक्सेस वाली लाइन युवाओं को की समर्पित
हरियाणा के लोकगायक गजेंद्र फोगाट ने विदेश में बसे हरियाणवी युवाओं को खास तोहफा देते हुए नया गाना सक्सेस वाली लाइन समर्पित किया। ये गाना उन सभी युवाओं के लिए है जो विदेशों में रहकर भी अपनी मिट्टी, अपनी बोली, अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं। गजेंद्र का कहना है कि हर महीने संस्कृति से लबरेज साफ सुथरे एक गीत को उन्हीं के चैनल से रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *