लखनऊ के लोहिया संस्थान को मिले 166 नए डॉक्टर:26 विभागों में मिली तैनाती, फैकल्टी सदस्यों की संख्या 250 के पार

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 26 विभागों में 166 नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। नए अपॉइंटेड फैकल्टी सदस्यों में प्रोफेसर के 6, एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और असिस्टेंट 129 विशेषज्ञ डॉक्टर है। कुल फैकल्टी सदस्यों की संख्या 260 पहुंची लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ.भुवन तिवारी ने बताया कि 166 नए फैकल्टी सदस्यों के आने से संस्थान में कुल फैकल्टी सदस्यों की संख्या 280 तक पहुंच गई। मौजूदा समय संस्थान में 120 के करीब फैकल्टी सदस्य थे। बड़े पैमाने पर हुई भर्ती से डॉक्टरों की कमी पूरी होने की उम्मीद है। इससे सबसे बड़ी राहत इलाज के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों को होगी। उन्होंने बताया कि 166 में से करीब 80 डॉक्टरों ने बुधवार को जॉइन कर लिया। जबकि बाकी बचे फैकल्टी मेंबर भी एक से 2 दिन में जॉइन कर लेंगे। उन्होंने दावा किया कि इन डॉक्टरों के आने से संस्थान के मौजूदा डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ को भी बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक इन डॉक्टरों पर बहुत अधिक लोड रहता है। इन विभागों में हुई तैनाती एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरासिक सर्जरी (CVTS), कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल हीमैटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रोसर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, प्रसूति एवं स्त्री रोग और नेत्र रोग विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *