लखनऊ में डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम की मौत:ऑक्सीजन पाइप से फेफड़े में छेद हुआ, तड़प-तड़पकर दम तोड़ा

लखनऊ में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को जीबी सिंड्रोम था। 5 दिन पहले खेलते-खेलते उसे चोट लग गई। जिसकी बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि रविवार को डॉक्टरों की लापरवाही से ऑक्सीजन पाइप से बच्चे के फेफड़े में छेद हो गया। अचानक से उसकी आंखें पलट गईं। कुछ ही देर में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मामला ठाकुर गंज के खोया मंडी के नजदीक ऑक्सीजन हॉस्पिटल का है। अब पढ़िए पूरा मामला… केसरबाग के नजीरा बाग के रहने वाले लतीफ के 3 साल के बेटे जियान को शुक्रवार को ऑक्सीजन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जियान के चाचा शादाब ने बताया कि ऑक्सीजन हॉस्पिटल में डॉ. विनीत बच्चे को देख रहे थे। शुरुआत में जियान को फायदा हुआ। कुछ देर बाद अचानक से उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बोला था कि 50 हजार का इंजेक्शन लगेगा, जिससे बच्चे की हालत में सुधार होगा। इस पर हम लोगों ने इंजेक्शन के रेट कम करने की बात कही, 4 हजार का डिस्काउंट कराने के बाद 46 हजार का इंजेक्शन लगाया गया था। सुबह बच्चे की मौत की सूचना दी
चाचा ने बताया- इस बीच राहत देने के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट देने की बात कही। मुंह में ऑक्सीजन पाइप डालने के दौरान लंग्स डैमेज हो गए। अचानक से उसकी आंखें पलट गईं। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। अस्पताल ने रात भर उसे ICU में रखा। सोमवार सुबह मौत होने की पुष्टि की। लखनऊ के डिप्टी सीएमओ डॉ.एपी सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को जीबी सिंड्रोम था
ऑक्सीजन हॉस्पिटल के संचालक अमान ने बताया- मरीज को जीबी सिंड्रोम था। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। डॉ. अयान उसका इलाज कर रहे थे। डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ……………………… यह खबर भी पढ़ें मां से मारपीट का बदला, 10 साल बाद हत्या:सोशल मीडिया से पकड़े गए; लखनऊ में दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला था लखनऊ में दुकानदार की हत्या के एक महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आरोपी ने 10 साल पहले मां से मारपीट का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची। पार्टी देने का वादा करके 4 दोस्तों को प्लान में शामिल किया। 19 जून की रात इंदिरा नगर में आरोपियों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *