लखनऊ में धनतेरस पर जबरदस्त भीड़:ट्रैफिक डायवर्जन के बावजूद बाजारों में जाम, ज्वैलरी और बर्तन की सबसे ज्यादा खरीदारी

लखनऊ में धनतेरस पर बाजारों में जबरदस्त भीड़ है। कपड़े, बर्तन, ज्वेलरी और गाड़ियों के शोरूम में जमकर खरीदारी हो रही है। अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, पत्रकारपुरम में बाजार में पैर रखने की जगह नहीं है। चौक सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी हो रही है। यहां चांदी के शिवलिंग की ग्राहकों के बीच खूब मांग है। वहीं अमीनाबाद में कपड़ों और बर्तनों की जमकर बिक्री हुई है। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि मार्केट में उछाल के बाद भी धनतेरस में लोग जमकर सोना चांदी खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक बाजार, मोबाइल, फर्नीचर, ड्राई फ्रूट, बर्तन, क्रॉकरी, कपड़ा, गिफ्ट पैक, सजावटी सामान की भी खरीदारी हो रही है। धनतेरस पर मान्यता के अनुसार झाड़ू और नमक भी खरीदा जा रहा है। हजरतगंज, चौक, गोमती नगर, कपूरथला, महानगर, आलमबाग, अमीनाबाद, मौलवीगंज के बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं। 3 तस्वीरें देखिए… धनतेरस के लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *