लखनऊ में वेतन-पेंशन के लिए प्रदर्शन:जल निगम कर्मियों ने काला मास्क बांधकर किया प्रदर्शन, 6 माह से वेतन न मिलने पर महा आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ में वेतन-पेंशन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । जल निगम कर्मियों और पेंशनरों ने मुख्य कार्यालय पर काला मास्क बांधकर धरना दिया । 6 माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना वेतन के परिवार चलाना मुश्किल भो गया है। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक वाईएन उपाध्याय ने कहा कि छह माह से वेतन पेंशन न मिलने से कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कहा परिवार में भी बहुत मायूसी है। महंगाई भत्ता छठे वेतनमान में 252 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत यानी 40 प्रतिशत कम दिया जा रहा है। 14 वर्षों से बोनस का भुगतान नहीं किया गया। जल निगम प्रशासन को चेतावनी दी अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी और पेंशनर 17 से 19 जुलाई तक प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति ने प्रदेश भरके सांसदों, विधायकों समेत तमाम जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भेजा। पत्र के माध्यम से तमाम जनप्रतिनिधियों को पीड़ा से अवगत कराने का अभियान शुरू किया है। मंजीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से वेतन-पेंशन और सातवां वेतनमान समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील है। अगर सरकार कर्मचारियों के हित मे सोचेगी तो कर्मचारी भी सरकार पूरा सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *