लखनऊ में शाह 60 हजार सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे:1300 बसों से लाए गए अभ्यर्थी, यूपी में अब तक का सबसे बड़ा समारोह

यूपी में 60,244 चयनित सिपाहियों को आज जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। इनमें से 50 को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी लेटर बांटेंगे। बाकियों को समारोह स्थल पर दिया जाएगा। यूपी में पहली बार ऐसा होगा जब इतने बड़े पैमाने पर जॉइनिंग लेटर बांटे जाएंगे। 60,244 चयनित सिपाहियों को 1,300 बसों से लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में लाया गया है। इनमें से 12,048 महिला अभ्यर्थी हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया-ये ट्रेंड नहीं हैं, इसलिए इन पर यात्रा के समय विशेष निगरानी रखी गई। इसके लिए बसों को GPS और CCTV से लैस किया गया। एक दिन पहले, शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इससे पहले डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी दोपहर में मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। यह कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है। यूपी में अगले साल के शुरुआती महीनों में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा सरकार की यह कवायद युवाओं को रोजगार देने के वादे की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा। जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया
पुलिस भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति अक्टूबर 2023 में निकली थी। इसके लिए पहले फरवरी में परीक्षा हुई, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा दोबारा करानी पड़ी। इसके बाद लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कुल 10 पालियों में आयोजित की गई थी। 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल के 2 नंबर तय थे, यानी कुल 300 नंबरों की परीक्षा हुई थी। माइनस मार्किंग भी थी—हर गलत सवाल पर 0.25 नंबर काटे गए। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा के बाद 1,74,316 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। 10 से 27 फरवरी 2025 के बीच फिजिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद नॉर्मलाइज्ड स्कोर और आरक्षण नियमों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई। तीन महीने पहले, यानी 13 मार्च को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। 12,048 महिलाओं और 48,196 पुरुषों ने परीक्षा पास की थी। सबसे अधिक आगरा से 2,349 और सबसे कम श्रावस्ती से 25 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की थी। पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *