लखनऊ नगर निगम ने सड़कों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। जोन-1 के राणा प्रताप मार्ग और नवल किशोर रोड पर किए गए पैचवर्क कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण सड़कें कुछ ही दिनों में उखड़ गईं। इस मामले में नगर निगम ने दो ठेकेदार फर्मों, मैसर्स मुकेश एंटरप्राइजेज और मैसर्स ममता ट्रेडर्स, पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही, कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने वाली जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रतिमा यादव का एक दिन का वेतन काटने की सिफारिश की है। घटिया सामग्री का उपयोग किया अधिशासी अभियंता किशोरी लाल की जांच में पाया गया कि मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण बारिश और सामान्य आवागमन से सड़कें फिर से क्षतिग्रस्त हो गईं। चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही बरतने वालों पर और सख्त कार्रवाई होगी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही बरतने वालों पर और सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करना भी शामिल है। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर की सड़कों को लंबे समय तक सुचारू रखने और नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।