लखनऊ में यौमे आशूरा 10वीं मोहर्रम का जुलूस शुरू हो गया है। चौक स्थित विक्टोरिया स्ट्रीट से जुलूस निकला है। इसमें 1 लाख से ज्यादा अकीदतमंद मातम कर रहे हैं। काले लिबास में नंगे पांव मातम करते हुए ये लोग कर्बला तालकटोरा तक 5 किलोमीटर पैदल जाएंगे। यह गम है इमाम हुसैन के साथ उनके 72 साथियों के कर्बला के मैदान में शहीद होने का। जुलूस में हजरत अब्बास का अलम, ताजिया और या हुसैन लिखा हुए बड़े-बड़े पर्च लेकर लोग चल रहे हैं। जुलूस में चलने वाले लोग इमाम हुसैन को याद करते शरीर पर जंजीर और छूरियों से मातम कर रहे हैं। जुलूस में शहर की 40 अंजुमन भी शामिल हैं जो नोहा और मर्सिया पढ़ते चल रहे हैं। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ स्वामी सारंग भी मोहर्रम के जुलूस में शामिल होंगे। देखिए 3 तस्वीरें… मोहर्रम के जुलूस के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ डालिए…